Advertisement

15+ Osho Quotes in Hindi- इन विचारों से मिलेगी जीवन को समझने की सही दिशा

Advertisement

15+ Osho Quotes: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ओशो के quotes जो आपको प्रेरणा और मोटिवेशन देंगे। ओशोका कहना है, जिंदगी को आजादी से जिएं, क्योंकि जिंदगी आज है कल हो ना हो. आज के इस ब्लाॅग Osho Quotes in Hindi में हम ओशों के कुछ महत्वपूर्ण विचारों को आपके साथ शेयर करेंगे।

ओशो से पूरी दुनिया परिचित है, ओशो का जन्म 11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश में हुथा। 1 ओशो ने १९५६ में सागर यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में MA किया, 1957 में वह दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर काम किया।

15+ Osho Quotes in Hindi – ओशो के विचार

सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है बल्कि सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।

स्त्री को अपनी मुक्ति के लिए अपने व्यक्तित्व को खड़ा करने की दिशा में सोचना चाहिए।

लोग दुख से बचने के लिए सुख से बचते हैं और मृत्यु से बचने के लिए जिंदगी से बचते हैं।

यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हैं, तो उसके लिए या उसके विरुद्ध कोई राय न रखें।

मोह के बिना दुख होता ही नहीं, जब भी दुःख होता है, मोह से होता है।

सफाई देने में और स्पष्ट करने में अपना कीमती समय बर्बाद ना करें, लोग वहीं सुनते हैं, जों सुनना चाहते हैं।

आपकी हँसी ही आपको अमीर बनाती है वो हँसी आनंद देने वाली होनी चाहिए।

पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी। “

सादगी मे बहुत सुन्दरता है, जो चीज सादी हैं वह सत्य के नजदीक हैं। “

जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो तो हर चीज़ साफ और स्पष्ट हो जाती।

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो न सहमति और न ही असहमति में राय रखो।

मूर्ख व्यक्ति ही दूसरों पर हंसते हैं, बुद्धिमान खुद पर हंसते हैं।

आपकी हंसी ही आपको अमीर बनाती है और वह हंसी आनंद देने वाली होनी चाहिए।

खोजना है तो जिंदगी खोजो, मृत्यु तो वैसे ही एक दिन खोज लेगी।

जीवन ही है प्रभु और ना खोजना कहीं।

जो औरत जितनी ज्यादा सुंदर होती है उसकी य**नि भी उतनी सुंदर होती है।

आशा करते है आपको ये Osho Quotes in Hindi पसंद आया होंगे. इसे अपने दोस्तों में साथ शेयर अवश्य करे.

Advertisement

Advertisement

मे हर्ष अग्रवाल (Harsh Agrwal) मुंबई से, इस वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजना और जॉब्स की लेटेस्ट जानकारी रोज मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!