Advertisement

20+ मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य साइकोलॉजी से जुड़े फैक्ट्स

Psychology Facts in Hindi

20+Psychology Facts in Hindi: मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य साइकोलॉजी से जुड़े फैक्ट्स

20+Psychology Facts in Hindi:

जो इंसान तुमसे मन ही मन प्यार करता होगा तो तुम्हें उनसे यह दो संकेत जरूर मिलेंगे पहला संकेत है कि

वो इंसान आपसे नए नए बहाने से बात करने की कोशिश करेगा. दूसरा की वह हर जगह पर आप पर चुप चुपके नज़र रख रहा होगा.

अनुभव कहता है कि हर एक वफादार दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है.

नादान है वह लोग जो मां-बाप का अपमान करते हैं मां-बाप तो वह रत्न है जिन्हें भगवान भी प्रणाम करते हैं

इच्छाएं, उम्मीदें और नाखून इन्हें समय-समय पर काटते रहें अन्यथा यह दुख का कारण बनते हैं.

गैरों ने नसीहत दी अपनों ने दिया धोखा यह दुनिया है साहब यहां सब को चाहिए मौका.

किस्मत परखने के लिए यहां आज भी सिक्का ही उछाला जाता है.

सुख दुख जीवन की बगिया के 2 पौधे हैं और मनुष्य स्वयं उसका माली है.

मिले तो बहुत कुछ है इस जिंदगी से, मगर हम गिनती उसकी करते हैं जिसे हम हासिल नहीं कर पाते.

रंग छोड़ते कपड़े और रंग बदलते लोग किसी भी ब्रांड के हो दिल से उतर ही जाते हैं.

इंसान बहुत खुदगर्ज है पसंद करे तो बुराई नहीं देखता नफरत करें तो अच्छाई नहीं देखता.

टेंशन डिप्रेशन और बेचैन इंसान तभी है जब वह खुद के लिए कंम और दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है.

इंसान ही इंसान की दवा है कोई दुख देता है तो कोई सुकून बन जाता है

हजारों मिठाइयां चखी है जमाने में खुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं.

प्रसन्नता वो औषधी है जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं सिर्फ अपने ही अंदर मिलती है.

Advertisement

मे हर्ष अग्रवाल (Harsh Agrwal) मुंबई से, इस वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजना और जॉब्स की लेटेस्ट जानकारी रोज मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!