Advertisement

25 Best Quotes NEW लाइफ कोट्स 2024

Best Quotes: जीवन, एक सामान्य सत्य है, परंतु अक्सर लोग इस सामान्यता में छिपे उतार-चढ़ाव को देखकर हैरान हो जाते हैं। वे अपने जीवन को अधिकतम से अधिक महत्व देने की बजाय, खुद को सजग बना लेते हैं और अपनी खुदाई में डूबते हैं। इसलिए, इस विशेष समय में, मानव को अपने जीवन की सच्चाई को समझने की आवश्यकता है। ताकि वह इस मुश्किल समय का सामना करने के लिए तैयार हो सके और अपने पूर्व-जीवन की भावना को सजीव रख सके।

Best Quotes NEW लाइफ कोट्स 2024

यह इश्क है जनाब खुद से करोगे तो निखर जाओगे औरों से करोगे तो बिखर जाओगे.

कैसे खिलेंगे रिश्तो के फूल अगर ढूंढते रहेंगे एक दूसरे की भूल.

खुशियों की तलाश आपको खुद ही करनी होगी क्योंकि दुखी तो दुनिया में कोई भी कर सकता है.

जिंदगी बहुत छोटी है इसे किसी का बुरा करने में मत गुजारीये.

परवाह हमेशा उसकी करो जिनका विश्वास आप पर तब भी बना रहे जब आपका वक्त बदल जाए.

जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है तो अपना पूरा ध्यान अपनी पूरी शक्ति उसी पर लगा दी.

आंखो का पानी और दिल की कहानी हर किसी को समझ नहीं आती.

बंदर बनकर किसी मदारी की मत सुनिए आगे बढ़ने के लिए जो दिल कहता है वही करिये.

इस दुनिया में गलत को मौका और सच्चे को धोखा ही मिलता है

सबसे ज्यादा करीबी और बहुत ज्यादा गरीबी हमेशा रुलाते हैं

उनकी परवाह मत करो जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए.

हर साल दिवाली से पहले एक कबाड़ी ऐसा भी आना चाहिए जो टूटे-फूटे दिल और फ़टी पुरानी यादें भी ले जाता हो.

जो होकर भी ना हो उनका होना कैसा अगर रिश्ता बस नाम का हो तो फिर रोना कैसा.

मैंने देखा है यह आलम जमाने में लोग बहुत जल्दी थक जाते हैं रिश्ते निभाने में.

कुछ लोगों को छोड़ ना इसलिए भी जरूरी हो जाता है अगर आप उन्हें नहीं छोड़ेंगे तो वो *आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे.

लम्हे फुर्सत के आए तो रंजीसे भुला देना दोस्तों, किसी को खबर नहीं कि सांसों की मोहलत कहां तक है.

आज का जमाना दीवार की तरफ मुंह करके अकेले रो लो पर किसी को अपना दुख बताने की गलती मत करो

शब्द से खुशी, शब्द से गम शब्द से पीड़ा, शब्द ही मरहम.

अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरना.

जिंदगी आपको उस मुकाम पर जलील करती है जहां से आपको कुछ अच्छे की उम्मीद रहती है.

भले ही किसी औरत ने आज तक ताजमहल ना बनवाया हो लेकिन उन्होंने करोड़ों मकानों को घर बना रखा है

निर्धन से हर कोई पीछा छुडाता है और धनवान के पीछे हर कोई भागता है.

खुद पर बीते तो दर्द और दूसरों पर बीते तो ड्रामा अरे वाह रे मतलबी जमाना.

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए ताकि उसको पत्ता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए.

जीवन में किसी को परखने का नहीं हमेशा समझने का प्रयास करें.

मे हर्ष अग्रवाल (Harsh Agrwal) मुंबई से, इस वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजना और जॉब्स की लेटेस्ट जानकारी रोज मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!