Advertisement

एंड्राइड फ़ोन में Parental Controls कैसे सेट करे?

Advertisement

आजकल सभी के पास एंड्राइड फाेन हैं, चाहे वह कोई बड़े से बडा बिजनेस मैन हो या कोई विद्यार्थी। जब से एंड्राइड मार्केट में आया है, लोग इसके दीवाने हो गए है, और google के प्ले स्टोर से आप फ्री में ढेर सारे गेम्स अौर लाखों एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है.

प्ले स्टोर google द्वारा बनाया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ से पूरी दुनिया के यूजर्स/डवलॉपर अपनी किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन बना कर अपलोड करते हैं, इनमें कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी होती है जो, बच्चों के लिए नहीं होती, मतलब यह है की उनमें आपत्तिजनक सामग्री होती है, जो आपके बच्चों के लिये उचित नहीं है।

प्ले स्टोरपर सर्च करते समय यह जाने कब आपके या आपके बच्चों के सामने आ जाये कह नहीं सकते। इसलिये अगर आप अपने बच्चों को एंड्राइड फ़ोन दे रहे है तो पैरेंटल कंट्रोल्स को जरुर यूज करे.

स्मार्टफोन पर ऐसे सेट करें पैरंटल कंट्रोल, ये है पूरा प्रोसेस

एंड्राइड फ़ोन में इसे प्‍ले स्‍टोर पर डाउनलोड करके यूज करना बहुत असान है.

  1. सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन में प्‍ले स्‍टोर के आइकॉन पर क्लिक कीजिये।
  2. फिर मेन्‍यू बटन पर क्लिक कीजिये।
  3. जहाँ आपको कुछ सेंटिग्‍स दिखाई देगी इस पर क्लिक कीजिये।
  4. सेंटिग्‍स में यूजर कंट्रोल्स का आप्शन दिखाई देगा, जहाँ पर आपको पैरेंटल कंट्रोल्स दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये।
  5. यहॉ ऑन-ऑफ बटन दिया होगा, पहली बार ऑन करने पर यह आपसे पिन नंबर डालने को कहेगा।
  6. यहॉ कोई ऐसा पिन नंबर डालिये जो सिर्फ आपको याद हो आपके बच्‍चे को नहीं, पिन नंबर डालने के बाद उसे वैरीफाय करना होगा, यानि दोबारा फिर से उसी पिन नंबरको डालना होगा। फिर पैरेंटल कंट्रोल्स ऑन होगा।
  7. अब यहॉ दो कैटेगरी दिखाई देगी – एप्‍स – गेम्‍स और मूवी।
  8. पहले एप्‍स और गेम्‍स पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको कई तरह की रेटिंग कैटेगरी दिखाई देगें जैसे 3+, 7+, 12+ आप जैसे आयु के अनुसार कैटगरी अपने बच्चों के लिये सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिये।

ऐसा करते ही केवल उसी आयु कैटेगरी की एप्लीकेशन्स आपके बच्चों को दिखाई देगी. इसी तरह आप मूवी की भी कैटेगरी को भी सेट कर सकते हैं।

मे हर्ष अग्रवाल (Harsh Agrwal) मुंबई से, इस वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजना और जॉब्स की लेटेस्ट जानकारी रोज मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!