Advertisement

Psychological Facts About Human Behaviour In love in hindi

Advertisement

Psychological Facts: प्यार को लेकर नई-नई रिसर्च होती रहती हैं प्यार को न केवल इमोशनली बल्कि ये फिजिकल लेवल पर भी महसूस किया जाता है. आज हम प्यार के बारे में कुछ मनोवैज्ञानिक (Psychological) तथ्यों जानेंगे, जिसे शायद आप नहीं जानते.

प्यार के बारे में साइकोलॉजी क्या कहती है?

“साइकोलॉजी के अनुसार ” जिससे हम प्यार करते हैं उससे सम्बंधित कोई भी वस्तु को देखे तो हम उसके विचारो में दुब जाते हैं. हम दूसरों से ज्यादा खुद के व्यक्तित्व के बारे में सोचने लगते हैं।

Psychological Facts About Human Behaviour In love in hindi

प्रेम सुंदर है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकत. यहाँ पर हे कुछ प्यार के बारे में साइकोलॉजिकल फैक्ट.

Advertisement

Advertisement

लड़कियों के मुकाबले लड़कों को जल्दी प्यार होता है.

जब हम किसी के प्यार में होते है तो हमारे काम करने की क्षमता कम हो जाती है.

साइकोलॉजी के अनुसार हमारा दिमाग़ कभी भी इन तीन चीजों को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकतापहला : dangerदूसरा : food और तीसरा : S

साइकोलॉजी कहती है की अगर आपको किसी शख्स की याद हर पल आती हैतो यह इस बात का संकेत है की शख्स तुम्हे हर पल याद करता है..!

साइकोलॉजी कहती है की ज़ब आप किसी के प्यार में होते हैं तब आपकी पर्सनालिटी अपने आप अच्छी होने लगती है..!!

साइकोलॉजी कहती है अगर आपकी दोस्ती 7 साल से अधिक की है तो इसके जीवन भर चलने की संभावनाएं बहुत अधिक है..!

हम जिससे प्यार करते हैं. अगर उन्हें गले लगाए तो नर्वस सिस्टम की प्रतिक्रिया में यह पैन किल्लर के जैसा काम करेगा.

Psychological Facts About Human Behaviour

किसी को यह न बताएं कि आप क्या सोचते हैं या आप क्या जानते हैं। अपने रहस्य अपने तक ही सीमित रखें, क्योंकि आज का मित्र कल तक शत्रु बन सकता है।

अक्सर किसी को आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका उन पर ध्यान देना बंद कर देना है।

सुप्रभात और शुभ रात्रि संदेश हमारे दिमाग के एक निश्चित हिस्से को सक्रिय करते हैं जो हमें खुश करते हैं।

हम उन लोगों को बहुत महत्व देते हैं जो हमारी उपेक्षा करते हैं और उन लोगों की उपेक्षा करते हैं जो हमारी ओर ध्यान देते हैं।

साइकोलॉजी कहती है ज़ब आप किसी दो ऑप्शन के बीच में फंसते तो अधिकांशत आपका पहला ऑप्शन ही सही होता है..!

हमें उम्मीद है आपको येह Psychological Facts About Human Behaviour In love in hindi पसंद आये होंगे। कृपया इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे.

Advertisement

मे हर्ष अग्रवाल (Harsh Agrwal) मुंबई से, इस वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजना और जॉब्स की लेटेस्ट जानकारी रोज मिलती रहेगी।

1 thought on “Psychological Facts About Human Behaviour In love in hindi”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!